विवि व कालेजों में नए सत्र से एक समान पाठ्यक्रम होगा लागू
विवि व कालेजों में नए सत्र से एक समान पाठ्यक्रम होगा लागू
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों में एक जुलाई 2021 से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र से विद्यार्थियों को एक समान पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर अपनी बोर्ड आफ स्ट्डीज से इसे पास करवाकर आठ जून तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल अब सभी विवि व कालेजों में विद्यार्थियों को 70 फीसद कोर्स एक समान पढ़ाया जाएगा। वहीं 30 फीसद कोर्स विवि अपने स्तर से निर्धारित कर सकेंगे। वह अपनी क्षेत्रीय कला, संस्कृति व इतिहास इत्यादि को शामिल करेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्रवण कुमार की ओर से विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है और विश्वविद्यालयों की बोर्ड आफ स्ट्डीज की तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। 26 मई तक सभी विश्वविद्यालय बोर्ड आफ स्ट्डीज की बैठक कर इसे आगे एकेडमिक काउंसिल से पास कराएंगे। वहीं आठ जून तक उन्हें इसकी रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को भेजनी होगी। लुआक्टा के अध्यक्ष डा. मनोज पांडेय सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने एक समान पाठ्यक्रम लागू करने का विरोध किया है। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर इसे लागू नहीं करने की मांग की है।
Post a Comment