Header Ads

सत्यापन के फेर में फंसी दो शिक्षकों की बर्खास्तगी

 सत्यापन के फेर में फंसी दो शिक्षकों की बर्खास्तगी

गोरखपुर : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों की बर्खास्तगी सत्यापन के फेर में फंस गई है। इनमें एक शिक्षक की बांसगांव में तो दूसरे की तैनाती पिपराइच ब्लाक में है।


बांसगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टेकवार पर तैनात आत्मप्रकाश पांडेय और पिपराइच ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेला पर तैनात राम सागर चौधरी के खिलाफ विभाग को फर्जी होने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान आत्मप्रकाश पांडेय का यूपी टीईटी का अंक पत्र फर्जी मिला, वहीं संतकबीरनगर जिले में तैनात शिक्षक राम सागर चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय बेला में तैनात शिक्षक पर फर्जी होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में आरोप सही मिलने पर दोनों ही शिक्षकों को निलंबित करते हुए विभाग ने खंड शिक्षाधिकारियों को जांच सौंपी है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले 15 से अधिक के विरुद्ध जांच चल रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं