प्रदेश में दिवंगत कर्मचारी शिक्षकों को दी जाए आसाधारण पेंशन
प्रदेश में दिवंगत कर्मचारी शिक्षकों को दी जाए आसाधारण पेंशन
लखनऊ। यूपी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने कर्तव्य पालन के दौरान कोविड संक्रमण से दिवंगत सभी कर्मचारियों शिक्षकों को असाधारण पेंशन देने की मांग की है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। प्रदेश में कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी बिना देरी लागू की जाए।
यूपी के कर्मचारियों शिक्षकों, दैनिक श्रमिक संविदा कर्मियों व पेंशनर्स संगठनों के संयुक्त फोरम उप्र कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के कोआर्डिनेटर अमरनाथ यादव ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ई-मेल पर ज्ञापन भेजकर सहानुभूति पूर्वक विचार करके निर्णय लेने का अनुरोध किया है।
Post a Comment