ड्यूटी को कोविड कमांड सेंटर नहीं पहुंचे शिक्षक, वेतन व इंक्रीमेंट रोका
ड्यूटी को कोविड कमांड सेंटर नहीं पहुंचे शिक्षक, वेतन व इंक्रीमेंट रोका
विकास भवन सभागार में कोरोना से निपटने के लिए एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गई है। यहां पर कर्मचारियों की कमी को देखते हुए माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों की तैनाती की गई है। इन कर्मचारियों व शिक्षकों का रोस्टर बनाकर काम लिया जा रहा है। लेकिन बेसिक व माध्यमिक दोनों विभागों के नौ शिक्षक लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर सीडीओ ने कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 15 शिक्षकों की तैनाती एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में की गई थी। इसमें से सात शिक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बीएसए को भेजे पत्र में कहा है कि भूपेश सिंह, स्काउट मास्टर पूमावि पिकौरा, बीईओ कार्यालय हरैया, मंजेश कुमार सअ प्रावि बक्सर, जगदम्बा पाण्डेय सअ प्रावि ढोरिका, आनन्द शुक्ला, सअ पूमावि हरदियाबुजुर्ग, गनेश चन्द्र श्रीवास्तव सअ प्रावि बरसांव, मंजीत कुमार यादव, सअ प्रावि भौसिंहपुर, संतोष जायसवाल, सअ पूमावि करमगजा बीईओ कार्यालय बस्तीसदर कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। सीडीओ ने शिक्षकों के अनुपस्थित रहने वाले दिनों के वेतन रोकने व एक वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया है।जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे पत्र में सीडीओ ने कहा कि प्रदीप कुमार वर्मा सहायक अध्यापक किसान सर्वोदय इण्टर कालेज रायठ व विजय चन्द पटेल सहायक अध्यापक जनता इंटर कालेज बनकटी की ड्यूटी आईसीसीसी में लगाई गई है। यह दोनों शिक्षक अभी तक उपस्थित नहीं हुए हैं, जबकि इनसे सीडीओ ने स्वयं फोन पर बात किया था। सीडीओ ने दोनों शिक्षकों के वेतन को बाधित करते हुए एक-एक वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया है।
Post a Comment