Header Ads

अब टैबलेट से पढ़ाई करेंगे कॉलेजों के छात्र

 अब टैबलेट से पढ़ाई करेंगे कॉलेजों के छात्र

उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं अब टैबलेट से पढ़ाई करेंगे। प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराने का




निर्णय लिया है। मौजूदा सत्र में 100 छात्र- छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध करा दिए गए है, जबकि अगले सत्र में इससे अधिक संख्या में छात्र- छात्राओं को टैबलेट दिए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने से प्रदेश में डिजिटल शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ेगी और इससे पढ़ाई भी आसान होगी। इसी के तहत प्रदेश के सात महत्वाकांक्षी जिलों में संचालित 18 राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत 100 छात्र-छात्राओं को ई.लर्निंग के माध्यम से ज्ञानार्जन करने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग ने प्री-लोडेड टैबलेट्स उपलब्ध कराए हैं। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार अगले शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रदेश के 120 राजकीय महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को प्री-लोडेड टैबलेट उपलब्ध कराने की योजना बना चुकी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज के अनुसार इन प्री लोडेड टैबलेट में उपलब्ध कराए गए. ई-कंटेंट प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्वान एवं प्रबुद्ध शिक्षकों ने तैयार किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं