Header Ads

मुद्दा - प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए देश व्यापी ट्विटर अभियान - अभिषेक कुमार पाठक के कलम से -

 मुद्दा - प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए देश व्यापी ट्विटर अभियान - अभिषेक कुमार पाठक के कलम से -

नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी करवाने को लेकर डीएलएड छात्रों के द्वारा कल 30 मई को सुबह 10 बजे देश व्यापी ट्विटर अभियान का आयोजन किया जायेगा | विगत 3 सप्ताह से बेरोजगार डीएलएड प्रशिक्षु ट्विटर अभियान एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बात रख रहे हैं एवं प्राथमिक शिक्षक भर्ती कि मांग कर रहे हैं | डीएलएड अभ्यर्थियों का कहना है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आरटीआई के आकड़े के अनुसार 173795 पद रिक्त है एवं लगभग 10 लाख प्रशिक्षु भर्ती की मांग कर रहे हैं | बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बेरोजगार शिक्षित प्रशिक्षु से वादा किया था हमारी सरकार जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा | मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने में मिशन रोजगार के तहत सभी पदों को भरने कि बात कही थी | लेकिन बेरोजगार शिक्षित प्रशिक्षु लगभग 2 सालों से परेशान है समय निकल रहा है लेकिन भर्ती का विज्ञापन अब तक जारी नहीं हो सका है | सरकार ने माननीय सुप्रिम कोर्ट में 51112 पदों का रिक्त होने कि प्रतिब्धता जताई थी एवं 68500 में 22000 सीट अभी भी रिक्त है | इसलिए बेरोजगार शिक्षित प्रशिक्षु का निवेदन है कि 30 मई को देश व्यापी ट्विटर अभियान में शामिल हो |

बेरोजगार शिक्षित प्रशिक्षु योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग कर रहा है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन सरकार जल्द से जल्द जारी हो जिससे उनके भविष्य को संरक्षित किया जा सके |



कोई टिप्पणी नहीं