परिषदीय स्कूली बच्चों को सितंबर से फरवरी तक का अनाज और परिवर्तन लागत मिलेगी
परिषदीय स्कूली बच्चों को सितंबर से फरवरी तक का अनाज और परिवर्तन लागत मिलेगी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों को 1 सितंबर 2020 से लेकर 9 फरवरी 2021 तक के मिड डे मील के अनाज और परिवर्तन लागत का नकद भुगतान किया जाएगा। कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 4.6 किलो गेहूं, 9.2 किलो चावल सहित कुल 13.8 किलो अनाज दिया जाएगा। परिवर्तन लागत के रूप में 685 रुपये प्रत्येक विद्यार्थी को दिए जाएंगे। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 6.2 किलो गेहूं, 12.4 किलो चाबल सहित कुल 18.6 किलो अनाज दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी को 923 रुपये परिवर्तन लागत का भुगतान भी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने मिड डे मील के अनाज और परिवर्तन लागत भुगतान के लिए वाउचर भी जारी कर दिया है।
Post a Comment