Header Ads

नव नियुक्त शिक्षकों का दस दिन में वेतन जारी किया जाये

 नव नियुक्त शिक्षकों का दस दिन में वेतन जारी किया जाये

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक विजय बहादुर सिंह यादव ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने मांग की है कि पिछले मार्च व अप्रैल माह का वेतन तीन दिन के अंदर जारी किया जाये । ऐसा न हुआ तो शिक्षक बीएसए कार्यालय पर धरना देकर आंदोलन करेंगे। चुनाव डियूटी में कई शिक्षकों का निधन हो गया।
ऐसे में दो-दो माह का वेतन न मिलने से शिक्षकों के परिवार का भरण पोषण में संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोराना काल व लॉकडाउन में शिक्षकों की स्थिति ठीक नहीं है। अगर वेतन भी शीघ्र जारी नहीं किया गया तो सभी शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साथ ही उन्होंने मांग की है कि नव नियुक्त शिक्षकों का अभी तक वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनके सामने भी आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। शीघ्र उनका भी वेतन जारी किया जाये । यह दोनों मांगें शीघ्र पूरी न हुईं, तो प्राथमिक संघ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं