शिक्षकों ने मांगा ग्रीष्मावकाश की जगह अवकाश
शिक्षकों ने मांगा ग्रीष्मावकाश की जगह अवकाश
कोविड कार्य के लिए ड्यूटी लगाए जाने के बाद परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टी को लेकर मामला गरमा गया है। सरकार के निर्देश के अनुसार ग्रीष्मावकाश की शुरुआत 20 मई से होती है लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से परिषदीय विद्यालयों को 30 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
इतना ही नहीं सचिव ने प्रशासनिक कार्यों के लिए बुलाए जाने पर ड्यूटी का भी निर्देश दिया है। शिक्षक अब इन छुट्टियों के स्थान पर अवकाश की मांग कर रहे हैं। उन्हें कोविड ड्यूटी के साथ दूसरे काम में लगाया जा रहा है। ऐसे में शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं मिल पाएगा। शिक्षक संघों ने मांग की है कि शिक्षकों को अर्जित अवकाश दिया जाए ताकि वे जरूरत के मुताबिक उसका इस्तेमाल कर सकें।
Post a Comment