कोविड से मरने वाले शिक्षकों की सूची मांगी
कोविड से मरने वाले शिक्षकों की सूची मांगी
प्रयागराज : कोरोना की दूसरी लहर में कई शिक्षकों ने जान गंवाई है। इनमें से अधिकांश पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए। अब भी तमाम शिक्षकों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। ऐसे अध्यापकों और उनके परिवार के लोगों की मदद के लिए शिक्षक संघों ने आवाज उठाई है। इस प्रकरण में डीएम से वार्ता की गई तो उन्होंने प्रभावित शिक्षकों की सूची मांगी है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय व डा. हरीशचंद्र यादव ने बताया कि जिलाधिकारी से कैंप कार्यालय व बीएसए से उनके कार्यालय में शिक्षकों ने मुलाकात की। अध्यापकों की बात सुनने के बाद डीएम ने कोविड से जान गंवाने वाले शिक्षकों का विवरण मांगा। कहा कि शासन स्तर पर सभी की जानकारी भेजी जाएगी। प्रयास होगा कि प्रत्येक शिक्षक की मदद की जाए।
Post a Comment