Header Ads

अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को वेतन का इंतजार, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका, एलपीसी नहीं भेजे जाने से वेतन जारी नहीं हो सका

 अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को वेतन का इंतजार, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका, एलपीसी नहीं भेजे जाने से वेतन जारी नहीं हो सका

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दिसंबर में स्थानांतरित होकर प्रदेश के अलग अलग भागों में गए 700 शिक्षक शिक्षिकाओं को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। यह शिक्षक अंतर जनपदीय स्थानांतरण के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से बार-बार निर्देश देने के बाद प्रदेश के कई जिलों के बीएसए की ओर से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और एलपीसी नहीं भेजे जाने के चलते वेतन जारी होने में देरी हो रही है।


अंतर जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और एलपीसी 12 फरवरी को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देश दिया था। उसके बाद तीन बार सचिव के निर्देश के बाद भी शिक्षकों के वेतन के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षक सुधेश पांडेय का कहना है कि तीन माह से वेतन भुगतान न होने के कारण शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों के लोन, बच्चो की फीस आदि बहुत से खर्चे हैं जो वेतन न मिलने के कारण बाधित हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं