गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाना उनके अधिकारों का हनन
गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाना उनके अधिकारों का हनन
बहराइच: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर फायर है। संघ के नेताओं का कहना है कि ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना उनके अधिकारों का उल्लंघन है। जिले के सभी शिक्षकों को तत्काल ड्यूटी से मुक्त किया जाए। शिक्षक संघ ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय उपाध्याय और महामंत्री आनंद पाठक ने प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय राज यादव को पत्र सौंपकर शिक्षकों के अधिकार और समस्याओं से अवगत कराया है। जिला अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश कभी प्रावधान है। जबकि राज्य कर्मियों को इस अवकाश के बदले अतिरिक्त वेतन मिलता है।
Post a Comment