मतगणना ड्यूटी का मानदेय दिलाने की गुहार लगाई
मतगणना ड्यूटी का मानदेय दिलाने की गुहार लगाई
शमसाबाद। मतगणना कर्मचारियों के गैरहाजिर रहने पर शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई थी। शिक्षामित्रों ने बताया कि सोमवार की शाम जब वे वोटों की गिनती कर जाने लगे, तो उन्होंने आरओ से मानदेय की मांग की। आरोप है कि आरओ ने इनकार कर दिया। इस पर भड़के
शिक्षामित्रों ने एसडीएम और थानाध्यक्ष शमसाबाद से मानदेय दिलवाने की गुहार लगाई। एसडीएम ने बीडीओ शमसाबाद से बात कर शिक्षामित्रों की समस्या हल करने को कहा। उन्होंने दो दिन बाद आने को कहा। मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्र अमित मुद्गल, केशव सिंह, काशीराम, नरेश बघेल, अनवर, नेमीचंद्र, सुरेश चंद आदि ने रोष जताया।
शिक्षामित्रों ने एसडीएम और थानाध्यक्ष शमसाबाद से मानदेय दिलवाने की गुहार लगाई। एसडीएम ने बीडीओ शमसाबाद से बात कर शिक्षामित्रों की समस्या हल करने को कहा। उन्होंने दो दिन बाद आने को कहा। मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्र अमित मुद्गल, केशव सिंह, काशीराम, नरेश बघेल, अनवर, नेमीचंद्र, सुरेश चंद आदि ने रोष जताया।
Post a Comment