Header Ads

मुद्दा - प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी करने को लेकर ट्वीट का सफल अभियान - अभिषेक कुमार पाठक

 मुद्दा - प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी करने को लेकर ट्वीट का सफल अभियान - अभिषेक कुमार पाठक

प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने को लेकर आज 30मई को ट्विटर अभियान का आयोजन 10 बजे से किया गया था | जिसमें रिकार्ड लाखों कि संख्या में ट्वीट हुआ | सरकार नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने वादा सुप्रीम कोर्ट में 51112 का हलफनामा देकर कर चुकी है | लगभग दो वर्षों से शिक्षित बेरोजगार प्रशिक्षु पोस्टर अभियान, धरना एवं ट्वीट अभियान के माध्यम से सरकार अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहा है | लेकिन सरकार अभी तक शिक्षक भर्ती को लेकर कोई घोषणा नहीं किया है | लगभग 10 लाख    पास शिक्षित प्रशिक्षु प्राथमिक शिक्षक भर्ती का मांग कर रहे हैं | उसी के परिपेक्ष्य में लगातार इस कोरोना के महामारी में भर्ती कि मांग कर रहे हैं | आरटीआई 2019 के माने तो 173795  सहायक अध्यापक के पद अभी भी रिक्त है | 25 जुलाई 2017 के शिक्षा मित्रों के समायोजन निरस्त के परिपेक्ष्य में सरकार ने इन पदों को 68500 एवं 69000 निकाल कर भरा है | लेकिन मुख्य बात यह है 2015 से अब तक पदों का परीसीमन नहीं हुआ है | वास्तव में दूर - दराज के विद्यालय अभी भी शिक्षक विहीन है | माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सभी पदों को 6 महीने के अन्दर भरने का वादा किया था | इसलिए शिक्षित बेरोजगार प्रशिक्षु प्राथमिक शिक्षक भर्ती का मांग ट्विटर अभियान के माध्यम से कर रहे हैं

ट्विटर अभियान में शामिल अभ्यर्थी कुछ इस प्रकार से है -  भानू शुक्ला, विपुल मिश्र, शिवम द्विवेदी, अमित कुमार, देव शुक्ला, शिवांगी मिश्र, आदित्य दिक्षित, आकाश द्विवेदी, कोमल जागर्ति पाण्डेय, सत्यम विमल, शिवम उर्फ बापू, विनित श्रीवास्तव, नितेश सिंह, शैलेश यादव, रितेश यादव, संजय गांधी चौरसिया, ज्योत्सना यादव, नेहा निर्मल, श्वेता पटवा, ममता शर्मा, आदि हजारों संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने ट्वीट किया एवं सरकार से गुहार लगाया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जल्द से जल्द सरकार जारी करे |








कोई टिप्पणी नहीं