वैध है नियुक्ति की प्रक्रिया, कुलपति ने राज्यपाल को भेजा जवाब: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के भाई की नियुक्ति का मामला
वैध है नियुक्ति की प्रक्रिया, कुलपति ने राज्यपाल को भेजा जवाब: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के भाई की नियुक्ति का मामला
सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी की सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में नियुक्ति के मामले में कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे ने मंगलवार को राज्यपाल को जवाब भेजा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड़ा, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर के ट्वीट का स्क्रीन शॉट भेजकर राजभवन ने इस विषय की जानकारी मांगी थी। उन्होंने दाबा किया कि नियुक्त प्रक्रिया पूरी तरह बैध है।
कुलपति ने कहा कि मनोविज्ञान विभाग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार से पहले उन्होंने मौखिक रूप से विधिक सलाहकार से राय ली थी। उसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इंडब्ल्यूएस (सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण) कोटे के संदर्भ में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सर्कुलर में यह स्पष्ट है कि आवेदन की अंतिम तिथि तक इस प्रमाण पत्र की बैधता तिथि होगी। इसी आधार पर अरुण द्विवेदी को इस संवर्ग में रखा गया।
Post a Comment