यूपी बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी: दिनेश शर्मा
यूपी बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी: दिनेश शर्मा
लखनऊ : उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 की परीक्षा की सभी तैयारियां पहले से पूरी की जा चुकी हैं। केंद्र सरकार जिस तारीख से परीक्षा कराए जाने के बारे में सुझाव देगी, यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराकर एक माह के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा।
उप मुख्यमंत्री सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा और प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के सिलसिले में रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से राज्यों के साथ वचरुअल मध्यम से की गई बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी, इसका निर्णय मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद होगा। साथ ही यह भी निर्णय होना है कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाएं होनी है या केवल इंटरमीडिएट की। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा कराने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। वचरुवल बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कपड़ा मंत्री स्मृति जुविन ईरानी तथा सीबीएससी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment