बेसिक शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कर संपत्ति की जांच कराए सरकार
बेसिक शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कर संपत्ति की जांच कराए सरकार
लखनऊ । ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने वाले भाई के इस्तीफे के बाद भी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी विपक्ष के निशाने पर हैं। कांग्रेस ने सरकार से मंत्री को बर्खास्त करके उनकी और परिवार की पूरी संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है।
पार्टी के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि मंत्री बनने के बाद से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले मंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बटोरने का मामला चलना चाहिए। भाई की ईडब्ल्यूएस कोटे में नियुक्ति तो इसकी बानगी भर मात्र है। मंत्री व उनके परिवार ने कई सौ करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कम आय होने के बावजूद कैसे अर्जित की, इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में ईडी से कराई जाए। मंत्री ने न केवल कई सौ करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की बल्कि निर्धनों के अधिकार पर खुलेआम डाका भी डाला। अशोक सिंह ने मंत्री व उनके भाई पर फर्जीवाड़े से नौकरी पाने का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।
Post a Comment