Header Ads

प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने के लिए छात्रों ने खोला ट्विटर पर मोर्चा

 प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने के लिए छात्रों ने खोला ट्विटर पर मोर्चा

प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने के लिए छात्रों ने खोला ट्विटर पर मोर्चा:- राकेश पाण्डेय

लखनऊ


नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन के लिए शिक्षित बेरोजगार प्रशिक्षु लगातार ट्विटर अभियान के माध्यम से योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग कर रहे हैं कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन सरकार जारी करे। पिछले कई दिनों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन लिए बेरोजगार छात्र परेशान है। ट्विटर अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड करवा रहे हैं। बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पाण्डेय उर्फ बंटी पाण्डेय ने बताया कि डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट योगीजी सुपरटेट दो पर हुआ और बेरोजगार प्रशिक्षुओं ने अपनी आवाज बुलंद किया। फिर भी इन छात्रों के मुद्दे को सरकार संज्ञान में नहीं ले रही है। राकेश पाण्डेय ने बताया कि इसी 13 मई दिन  वृहस्पतिवार को देश व्यापी ट्विटर महाअभियान रखा गया है जिसका हैशटैग #योगीजी_प्राथमिक_शिक्षकभर्ती_दो रखा गया है। इस अभियान की शुरुआत प्रशिक्षु ट्विटर पर हैशटैग के साथ सुबह 11 बजे से करेंगे। राकेश पाण्डेय जी ने प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार छात्रों से अनुरोध किया है कि इस ट्विटर अभियान में जुड़े एवं ट्वीट करे अपने अधिकार कि मांग करें।उन्होंने समस्त बेरोजगार प्रशिक्षुओं का आवाहन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं