कर्मचारी बोले- भेदभाव कर रही सरकार कल काला फीता बांधकर करेंगे प्रदर्शन
कर्मचारी बोले- भेदभाव कर रही सरकार कल काला फीता बांधकर करेंगे प्रदर्शन
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की 25 मई को होने वाले प्रदर्शन की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। रविवार को हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में पूर्वी यूपी के सभी जिलों और मंडलों के
पदाधिकारियों ने काला फीता बांधकर शासनादेश की प्रतियां जलाने का आह्वान किया। परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को जानबूझकर आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। कर्मचारी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 25 फीसदी प्रोत्साहन राशि एवं किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना से मौत होने पर आश्रितों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार भेदभाव कर रही है। प्रोत्साहन राशि न देने के विरोध में राजकीय नर्सेज संघ भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के 25 मई को होने वाले आंदोलन में शामिल होगा।
Post a Comment