Header Ads

कक्षा नौ का रिजल्ट हाईस्कूल में प्रमोट करने का बना आधार

 कक्षा नौ का रिजल्ट हाईस्कूल में प्रमोट करने का बना आधार

प्रयागराज : शासन व यूपी बोर्ड प्रशासन ने हाईस्कूल के करीब 30 लाख परीक्षार्थियों को प्रमोट करने का रास्ता खोज लिया है। अब कक्षा नौ का रिजल्ट इसका आधार बनने जा रहा है। यानी छात्र या छात्र ने कक्षा नौ में जो अंक अर्जित किए हैं, विषयवार वही अंक देकर उन्हें प्रमोट करने की तैयारी है।


बोर्ड सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से 24 मई तक अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश दिया है। शासन के निर्देश पर बुधवार को यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा पिछले साल स्कूलों में हुई थी। विषयवार लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षा के पूर्णाक व प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर 24 मई तक अपलोड कर दिया जाए। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के लिए संबंधित विषय का पूर्णाक 70 अंक है व प्रोजेक्ट कार्य का विषयवार पूर्णाक 30 अंक है। सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश दिया है कि इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं