Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग:- सर्विस बुक व वेतन लगाने के लिए धनउगाही का आरोप, होगी जांच

 बेसिक शिक्षा विभाग:- सर्विस बुक व वेतन लगाने के लिए धनउगाही का आरोप, होगी जांच

सठियांव। नवनियुक्त शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केंद्र सठियांव के सहायक लेखाकार पर सर्विस बुक व वेतन लगवाने में धन उगाही का आरोप लगाया है। खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पांडेय ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
विकास खंड सठियांव में 62 शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों पर हुई है। इनको 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र मिला। दो नवंबर को विद्यालय आवंटित कर दिया गया। उसके बाद शुरू सत्यापन की प्रक्रिया जो अब तक पैसा न मिलने के कारण पूरी नहीं हुई। शिक्षकों द्वारा जब दबाव बनाया गया तो सर्विस बुक और वेतन लगाने की प्रक्रिया प्रति व्यक्ति एक हजार सुविधा शुल्क के साथ शुरू हुई। सहायक लेखाकार ओमप्रकाश प्रजापति का कहना है कि बेसिक और लेखा विभाग में जमा करना पड़ता है। बिना दिए । संम्भव नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच के साथ अपने सामने बुक बनवाने की बात कही है। वहीं इस बात को लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। धनउगाही का आरोप लगाने वाले शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं