अब रुपये और सिक्के से जोड़ना घटाना सीखेंगे परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी,इन अवधारणाओं को सरल बनाएगी किट
अब रुपये और सिक्के से जोड़ना घटाना सीखेंगे परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी,इन अवधारणाओं को सरल बनाएगी किट
गोरखपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मन से गणित के खौफ को दूर करने के लिए मैथ किट की मदद ली जाएगी। जो बच्चों को गणित की पढ़ाई के प्रति आकर्षित करेगी। बच्चे कक्षाओं में प्ले मनी (रुपये और सिक्के) से स्थानीय मान, जोड़ और घटाने का तरीका सीखते नजर आएंगें तो डोमिनो नंबर कार्डस, नंबर कार्डस, ब्लॉक्स, घड़ी, स्ट्रिंग और रस्सी के जरिए भी गणित की अलग-अलग अवधारणा की समझ विद्यार्थियों में विकसित की जाएगी। जिले के 1600 से अधिक परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए मैथ किट दी जानी है। इस किट में शामिल ठोस आकृतियों से छात्रों को त्रिआयामी आकृतियों की समझ, टाइल्स के माध्यम से द्विआयामी आकृतियों, टाइलीकरण एवं पैटर्न की समझ विकसित की जाएगी। इसी तरह किट के साथ दिशा-निर्देश की एक पुस्तक भी है, जिसमें किट के उपयोग के बारे में बताया गया है। शिक्षक इसका अध्ययन कर किट में दी गई विभिन्न वस्तुओं के उपयोग के संबंध में जानकारी देंगे। यह किट कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगी।
Post a Comment