Header Ads

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया अगले साल पूरी होने की उम्मीद, कई चरणों में प्रस्तावित है लिखित परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा समय

 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया अगले साल पूरी होने की उम्मीद, कई चरणों में प्रस्तावित है लिखित परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा समय

प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती अब अगले साल ही पूरी होने की उम्मीद हैं। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेव आयोग 26 मई से प्रस्तावित लिखित परीक्षा को स्थगित किया जा चुका हैं। लिखित परीक्षा कई चरणों में प्रस्तावित हैं और इसके बाद इंटरव्यू होना है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में सात से आठ माह का वक्‍त लगेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है। अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 46 के तहत भूगर्भ विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद और विज्ञापन


संख्या 50 के तहत 49 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों यानी कुल 2003 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हुई थी। तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए गए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी और इसके बाद लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा प्रयागराज में ही आयोजित की जानी हैं, जबकि अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में लिखित परीक्षा कई चरणों में प्रस्तावित है। आयोग ने 26 मई से लिखित परीक्षा प्रस्तावित की थी, लेकिन अब तय समय पर परीक्षा नहीं होगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने केंद्रों का निर्धारण नहीं किया था, सो आयोग को लिखित परीक्षा की अगली तिथि के साथ केंद्रों का निर्धारण भी करना होगा। परीक्षा में तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों कों शामिल होना है। ऐसे में कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने के बाद ही लिखित परीक्षा कराए जाने की संभावना है। उधर, आवेदन तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं