प्राइमरी से आठवीं तक के समस्त प्राइवेट विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को मिले वेतन
प्राइमरी से आठवीं तक के समस्त प्राइवेट विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को मिले वेतन
बलरामपुर। प्राइमरी से आठवीं तक के समस्त निजी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों को विशेष सचिव आरबी सिंह ने आवश्यक निर्देश दिया है। कहा है कि संस्थानों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण वेतन भुगतान करें। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. रामचंद्र की माने तो निजी प्रबंधन की ओर से संचालित शिक्षण संस्थानों में छात्रों के अभिभावकों से वर्तमान स्थिति के दौरान पूरा शुल्क लिया गया है। इसके बावजूद शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में शासन से निर्देश मिला है कि निजी स्कूलों के प्रबंधक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण वेतन भुगतान करें।
Post a Comment