ऑनलाइन कक्षाएं हुईं बंद तो स्कूलों में भी छुट्टी
ऑनलाइन कक्षाएं हुईं बंद तो स्कूलों में भी छुट्टी
लखनऊ। शासन की ओर से माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश के साथ ऑनलाइन पढ़ाई पर ब्रेक लगाए जाने के बाद अधिकतर स्कूलों ने अपने यहां पर ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। संक्रमण बढ़ने से स्कूलों की
ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, जिसको देखते हुए शासन ने 15 मई तक स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई को भी स्थगित करने का आदेश दिया है। इसको देखते हुए शहर के अधिकतर स्कूलों ने अपने यहां ग्रीष्पकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं अब स्थगित करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश का निर्णय लिया है। पायनियर मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज कौ प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने बताया कि काफी लोग कोरोना से प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में मईं में ऑनलाइन पढ़ाई को स्थगित करने का निर्णय लेते हुए अवकाश कौ घोषणा कर दी है। वरदान इंटरनेशनल एकेडमी, अवध कॉलेजिएट की भी ऑनलाइन क्लासेज बंद कर दी गई हैं।
Post a Comment