बेसिक शिक्षा मंत्री जी के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार
बेसिक शिक्षा मंत्री जी के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार
संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद द्विवेदी शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर पहुंचे तो वहा पर काफी भीड़ जमा हो गई। जिस पर मंत्री नाराज हो गए और प्रभारी बीएसए को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पहले से उनके आगमन की सूचना थी तो
व्यवस्था क्यों नहीं हुई। उनके साथ आने वाले लोगों को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री प्रदेश के जनपदों में कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर रहे हैं। उसी क्रम में शुक्रवार को वह जिले में बीएसए कार्यालय आए थे और कोरोना से मृत शिक्षक दयाशंकर त्रिपाठी की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा। उनके आगमन पर बीएसए कार्यालय में काफी भीड़ जमा हो गई। शिक्षा मंत्री के साथ आए लोगों को बैठने की जगह नहीं मिली। जिस पर मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने पास में मौजूद प्रभारी बीएसए ध्रुव प्रसाद जायसवाल जवाब तलब किया। मंत्री ने कहा कि जब उनके आगमन सूचना पहले से थी तो बड़े जगह पर पर कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए था
Post a Comment