मार्कशीट जारी न होने पर प्रतियोगी नाराज
मार्कशीट जारी न होने पर प्रतियोगी नाराज
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पिछले डेढ़ साल में कई महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है। अधिकतर चयनितों को नियुक्ति भी मिल चुकी है। लेकिन, अभ्यर्थियों की मार्कशीट जारी नहीं हुई। इस पर प्रतियोगी आयोग के खिलाफ हमलावर हैं।
प्रतियोगी आयोग के सचिव को ई-मेल के जरिए सामूहिक पत्र भेजकर मार्कशीट जारी करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, 13 जून को प्रस्तावित पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कराने के लिए अड़े हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार ट्वीट किया जा रहा है। प्रतियोगियों की मुहिम का नेतृत्व कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह का कहना है कि पीसीएस-2019 व 2020 का अंतिम रिजल्ट जारी हो चुका है। पीसीएस-2019 के चयनितों को नियुक्ति भी मिल गई है।
Post a Comment