Header Ads

अब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे सीबीएसई शिक्षक, नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की टीचिंग स्किल बेहतर करने की पहल

 अब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे सीबीएसई शिक्षक, नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की टीचिंग स्किल बेहतर करने की पहल


प्रयागराज कोरोना संकट के चलते अब ऑनलाइन पढ़ाई जरूरत बन गई है। ऑनलाइन पढ़ाई की खामियों को पकड़ने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों से लेसन प्लान तैयार करके बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके लिए बोर्ड ने सभी अध्यापकों के आनलाइन लागइन आइडी और पासवर्ड बनाए हैं। अध्यापकों को लागइन आइडी के जरिये स्टूडेंट्स को पढ़ाए जाने वाले लेसन प्लान को शेयर करने के लिए कहा है।


सीबीएसई की ओर से यह फैसला नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया है। नई पहल के तहत सीबीएसई शिक्षकों की ओर से तैयार लेसन प्लान की लगातार जांच की जाएगी। सीबीएसई की ओर से नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए विषयवार गूगल ड्राइव के लिंक शेयर किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं