Header Ads

वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन, मानदेय दे सरकार

 वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन, मानदेय दे सरकार

प्रयागराज। कोविड संक्रमण के दौर सरकार के लिए सहायता उपलब्ध करवा रही है। कोबिंड महामारी के दौर में प्रदेश का वित्तविहीन शिक्षक अपने को उपेक्षित मान रहा है। यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों के


शिक्षकों को प्रबंधन की ओर से सालभर से अधिक समय से वेतन और मानदेय देने में मनमानी के चलते उनकी परेशानी बढ़ गई है। वित्तविहीन विद्यालयों में अभिभावकों की ओर से समय से फीस नहीं जमा करने के चलते प्रबंधन उन्हें बेतन, मानदेय देने में आनाकानी कर रहा है। शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर वित्तविहीन शिक्षकों के बेतन एवं मानदेय के लिए सहायता राशि जारी करने की मांग की है। अपने पत्र में शिक्षक विधान मंडल दल के नेता सुरेश त्रिपाठी ने प्रदेश के 22 हजार बिद्यालर्यों के तोन लाख से अधिक शिक्षकों के भरण- पोषण के लिए सहायता राशि जारी करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं