जिले में स्थानांतरित हुए तीन शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले निरस्त
जिले में स्थानांतरित हुए तीन शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले निरस्त
वाराणसी। परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में त्रुटि पूर्ण ढंग से आवेदन करने वाले बेसिक शिक्षकों का अंतर्जनपदीय तबादला शासन की ओर से रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी बीएसए को आदेश दिया है कि अपने जिले में ऐसे स्थानांतरित शिक्षकों का तबादला निरस्त कर दें। तबादला निरस्त होने के बाद यह शिक्षक अपने कार्यमुक्त जिले के उसी विद्यालय में पुनः ज्वाइन करेंगे जहां से उन्हें कार्यमुक्त किया गया था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि जिले में 3 शिक्षकों ने टूटी पूर्ण ढंग से आवेदन पत्र में ग्रामीण क्षेत्र की जगह नगर क्षेत्र का विकल्प भरा था। जिसकी वजह से उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है। ये शिक्षक अगली बार जब तबादले के लिए प्रक्रिया शुरू होगी तो उसमें आवेदन के लिए पात्र होंगे। बता दें कि 13 फरवरी को जिले में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत विद्यालय आवंटन किया गया था।
Post a Comment