Header Ads

शिक्षक भर्ती की परीक्षाएं अब जुलाई के बाद

 शिक्षक भर्ती की परीक्षाएं अब जुलाई के बाद

प्रयागराज : प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए इन दिनों ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 मई को पूरी हो जाएगी लेकिन, लिखित परीक्षा के लिए इंतजार करना होगा। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जुलाई माह तक परीक्षाएं होने की उम्मीद नहीं है। 



उसके बाद ही इम्तिहान की तारीखें घोषित की जा सकती हैं। ज्ञात हो कि चयन बोर्ड ने अब तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने 15 मार्च को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता 2021 का विज्ञापन जारी किया था। दोनों के 15198 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। परीक्षा पोर्टल सही से न चलने के कारण पंजीकरण व आवेदन की तारीखें तीन बार बढ़ाई जा चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं