अंतर्जनपदीय ट्रांसफर से चूके शिक्षक फिर ले सकेंगे लाभ
अंतर्जनपदीय ट्रांसफर से चूके शिक्षक फिर ले सकेंगे लाभ
फतेहपुर : गैर जिले से आकर नौकरी करने वालों को शासन ने एकबार फिर से राहत दी है। शिक्षिकाओं के लिए एक वर्ष और शिक्षकों के लिए तीन वर्ष की सेवाओं की बाध्यता के साथ फिर से लाभ देने का निर्णय लिया था। पूर्व में तबादला न करा पाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरे पर खुशी के भाव उभर आए हैं।
गैर जनपद स्थानांतरण प्रक्रिया फरवरी माह में पूरी हो चुकी है। जिलें से इस प्रक्रिया के तहत 487 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था। इसमें 330 अध्यापक लाभ पाकर गैर जिले जा चुके हैं। 157 शिक्षक शिक्षिकाएं ऐसे हैं जो प्रक्रिया के अंदर रहने के बावजूद लाभ नहीं पा सके हैं। हाल ही में शासन से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्णय लिया गया है कि ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय देते हुए प्रक्रिया पूरी कराई जाए। अन्यथा इनके आवेदन निरस्त कर दिए जाएं और जिले में ही सेवाएं रखी जाएं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गैर जिला स्थानांतरण में शामिल 157 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस देकर प्रक्रिया पूरी कराते हुए समाप्त कराई जाएगी।
Post a Comment