शिक्षकों को कई माह से वेतन का इंतजार, बेसिक शिक्षा अधिकारी से की वेतन दिलवाने की मांग
शिक्षकों को कई माह से वेतन का इंतजार, बेसिक शिक्षा अधिकारी से की वेतन दिलवाने की मांग
परिषदीय विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के दौर में शिक्षकों को अक्तूबर माह से वेतन का भुगतान क नहीं हुआ है।
जनपद कासगंज में नियुक्त हुए अधिकतर शिक्षक बाहरी जनपद से हैं। कोविड महामारी में शिक्षण कार्य से लेकर चुनाव प्रक्रिया में योगदान दिया है। लेकिन कई माह बाद भी वेतन न मिलने से अब उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा होगया है। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षाधिकारी से जल्द से जल्द वेतन निर्गत करने की मांग की है। नवनियुक्त शिक्षक के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के उपरांत वेतन देने का प्रावधान है लेकिन कार्यालय की उदासीनता के कारण इस कार्य की गति बहुत धीमी है। बार बार उच्चाधिकारियों के आदेश आने के बाद जस की तस स्थिति बनी हुई है।
शिक्षकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द ऑनलाइन सत्यापन कराकर नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन दिया जाए। मांग करने वालों में सोनू निगम, प्रशांत कुमार सुनील कुमार, राघवेंद्र सारस्वत, मिरराजुद्दीन, पुनीत यादव, दीपक शर्मा, सरिता, शालू गोयल, रजनी कुशवाह आदि हैं।
Post a Comment