Header Ads

पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों की कोविड से मोत पर रिपोर्ट तलब, शिक्षक संघ की ओर से दी गई सूची के के आधार पर बेसिक शिक्षा के सचिव ने जारी किया पत्र

 पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों की कोविड से मोत पर रिपोर्ट तलब, शिक्षक संघ की ओर से दी गई सूची के के आधार पर बेसिक शिक्षा के सचिव ने जारी किया पत्र

प्रयागराज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटो में लगे 700 से अधिक शिक्षकों/कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। शिक्षक संघ ने मुदृदा उठाया और हंगामा बढ़ा के अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए सत्यापन रिपोर्ट तलब कर ली है। पंचायत चुनाव के दौरान कोबिड संक्रमित शिक्षकों की मौत के सैकड़ों मामले सामने आए। इससे प्रदेश भर में हड़कंप मच

गया। शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवारों को मुआबजा देने की मांग शुरू कर दी। प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने बेसिक शिक्षा परिषद को शिक्षकों की एक सूची उपलब्ध कराई, जिसमें बताया गया है कि जनपदीय शाखाओं से मिली सूचना के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के 706 शिक्षकों/कर्मचारियों की कोबिड संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। शिक्षक संघ की ओर से मिली इस सूची को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि सूची में शामिल जनपद से संबंधित शिक्षक/कर्मचारी का सत्यापन करा लिया जाए कि क्या इनकी ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगाई गई थी और इनकी मृत्यु कोबिड-19 संक्रमण के कारण हुई है। सचिव ने इसकी प्रमाणित आख्या तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं