शिक्षण के लिए बनी निगरानी समिति, शिक्षा विभाग पूरी तरह सजग
बहराइच। बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह सजग दिख रहा है । ऑनलाइन शिक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही न हो इसके लिए निगरानी समिति बनाई गई है। जिसके लिए प्रत्येक 10 विद्यालय पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया है।
नोडल अधिकारियों के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर ओम प्रकाश त्रिपाठी को जिला नोडल बनाया गया है । इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक खुद ऑनलाइन शिक्षण का पर्यवेक्षण कर रहे हैं । डीआईओएस ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षण को लेकर शिक्षकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन शिक्षण से जुड़ने में छात्र भी रुचि दिखा रहे हैं। छात्रों के अभिभावकों को भी ऑनलाइन शिक्षण कार्य के प्रति उत्साहित देखा जा रहा है। प्रधानाचार्य स्वयं देख कर संचालित करवा रहे हैं।
Post a Comment