प्राथमिकता के आधार पर बेसिक शिक्षकों को लगवाई जाए वैक्सीन
प्राथमिकता के आधार पर बेसिक शिक्षकों को लगवाई जाए वैक्सीन
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के पहले वैक्सीन लगवाने की मांग भी की गई है।
प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई पनवाड़ी के अध्यक्ष श्रीमित्र त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी पनवाड़ी शैलेश त्रिपाठी को पत्र लिखकर मांग उठाई कि प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों को वैक्सीन लगवा कर ही जिम्मेदारी सौंपी जाए। जिन शिक्षकों की तैनाती दूर दराज गांवों में है और उनकी ड्यूटी उसी गांव में निगरानी समिति सदस्य के रूप में लगाई है तो इस संक्रमण काल में उसी गांव या आस पास के निवासी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशक आदि की ड्यूटी लगाकर शिक्षकों को इस संक्रमण से बचाया जाए। यदि निगरानी समिति के सदस्य के रूप में लगे शिक्षकों के साथ कोई संक्रमण या किसी तरह की घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आपके माध्यम से पत्राचार किया जाए। अध्यक्ष श्रीमित्र त्रिपाठी ने पंचायत चुनाव में शिक्षकों की मौत पर सरकार द्वारा संवेदना तक व्यक्त ना करने पर रोष प्रकट किया गया।
Post a Comment