मृत शिक्षकों के घर जाएंगे संघ अध्यक्ष -उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री
मृत शिक्षकों के घर जाएंगे संघ अध्यक्ष -उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिवार के साथ खुलकर किया गया है।
संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद तय किया गया कि चुनाव ड्यूटी में नहीं रहे शिक्षकों के घर स्थानीय पदाधिकारी जाकर संवेदना प्रकट करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर वह एवं उनके जिला मंत्री साथियों के परिवारों से मिलकर आश्वस्त करेंगे कि उनको न्याय दिलाने तक संघ शांत नहीं बैठेगा।
Post a Comment