अभिभावकों ने की स्कूलों में फीस माफ कराने की मांग
अभिभावकों ने की स्कूलों में फीस माफ कराने की मांग
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अभिभावक एकता समिति कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के चलते स्कूलों की तीन महीने की फीस माफ करने की मांग की है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन मीटिंग में कहा गया कि अभिभावक बच्चों की फीस जमा करने की स्थिति में नहीं हैं। अभिभावकों का कहना है कि प्रदेश
सरकार तीन महीने की फीस माफ करके उन्हें राहत पहुंचाए। अभिभावक दुर्गा प्रसाद गुप्ता और चंद्र प्रकाश कौशल ने कहा कि स्कूल ऑनलाइन ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं, वह उसके हिसाब से स्कूल ट्यूशन फीस लेने के हकदार हैं। ऑनलाइन मीटिंग मे मनीष गुप्ता, आरती केसरवानी, रमेश केसरी, अवधेश नारायण वर्मा, विकास अग्रहरी, अजय गुप्ता, विजय जायसवाल, आशा केसरवानी आदि अभिभावक शामिल रहे।
Post a Comment