एक दिन का वेतन देने के मामले पर शिक्षकों के दूसरे गुट ने हाथ खींचा, दिया यह तर्क
एक दिन का वेतन देने के मामले पर शिक्षकों के दूसरे गुट ने हाथ खींचा, दिया यह तर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने एक दिन का बेतन सरकार को नहीं देने का निर्णय किया है।
एसो. के प्रदेश मंत्री रसकेन्द्र गौतम ने कहा कि बेसिक शिक्षकों ने पिछली साल सरकार को अपना एक दिन की वेतन और एक साल का डीए दिया है लेकिन सरकार ने कोरोना काल में मृत शिक्षकों की संख्या तीन बताई जबकि संगठन सरकार को पहले ही कोरोना में मृत शिक्षकों की सूची दे चुका है। इसलिए संगठन ने निर्णय लिया है कि बह अपनी एक दिन की भी वेतन सरकार को नही देंगे।
Post a Comment