Header Ads

Fatehpur :69 हजार के नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन के काम मे आई तेजी, जल्द ही 249 शिक्षकों को मिलेगी पगार

 Fatehpur :69 हजार के नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन के काम मे आई तेजी, जल्द ही 249 शिक्षकों को मिलेगी पगार

फतेहपुर : नौकरी की पारी शुरू करने वाले और गैर जनपद से आए शिक्षकों को लंबे समय से पगार का इंतजार है। शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के बाद पगार दिए जाने की बाध्यता ने इनके अभिलेखों के सत्यापन में जुटी आर्थिक ढांचे को चरमरा दिया है। आए दिन पगार दिए जाने की उठ रही मांगों के चलते विभाग की नींद टूटी है। सत्यापन के काम में आई तेजी से 249 शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।


गैर जिले से आने वाले और नई नौकरी पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के फेर में फंस गए हैं। करीब 800 शिक्षक-शिक्षिकाएं एक साल से वेतन पाने की बाट जोह रहे हैं। इनके द्वारा लगाए गए शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए विभाग ने संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय को लिखा है। इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं रहा है। इसके चलते सत्यापन नहीं आ रहे थे पगार से वंचित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सदर विधायक, डीएम सहित प्रदेश के आला अफसरों को शिकायत भेजी। डीएम के रुचि लेने से सत्यापन ऑनलाइन शुरू कराए गए। दो नव नियुक्त खंड शिक्षाधिकारियों ( बीईओ) की टीम बनाकर सत्यापन के काम में तेजी लाई गई। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सत्यापन के काम में तेजी दिखाई गयी है। जमा शैक्षिक अभिलेखों में पांच सत्यापन होते ही वेतन निर्देश जारी किए जाने की गाइड लाइन मिली है। जिसके चलते 249 शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं