INCOME TAX RETURN :- कल से छह दिन तक नहीं भर सकेंगे आयकर रिटर्न
INCOME TAX RETURN :- कल से छह दिन तक नहीं भर सकेंगे आयकर रिटर्न
नई दिल्ली। आयकरदाता इस सप्ताह रिटर्न नहीं भर सकेंगे, क्योंकि विभाग की वेबसाइट 1 से 6 जून तक बंद रहेगी। 7 जून को विभाग की ओर से रिटर्न दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट लांच की जाएगी। आयकर विभाग ने रविवार को बताया कि कुछ तकनीकी बदलाव के साथ रिटर्न भरने के लिए नई वेबसाइट लांच की जा रही है। इस कारण मौजूदा वेबसाइट www.incometaxin diaefiling.gov.in को 1 जून से छह दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। नई वेबसाइट www.incometaxgov. in 7 जून, 2021 से सक्रिय हो जाएगी। विभाग ने ट्वीट किया कि नई वेबसाइट करदाताओं के
लिए ज्यादा सुविधाजनक होगी। आयकर अधिकारियों के लिए भी पुराना पोर्टल बंद रहेगा और नया पोर्टल चालू होने के तीन दिन बाद यानी 10 जून से वे आयकर मामलों पर सुनवाई कर सकेंगे।
नए पोर्टल से भेज सकेंगे नोटिस और समन: कर अधिकारी इसके जरिये नोटिस व समन भेजने के साथ करदाताओं के सवालों का जवाब भी दे सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने 2020-21 का रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।
Post a Comment