Header Ads

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्टेज-टू की परीक्षा की गई स्थगित:- NCERT

 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्टेज-टू की परीक्षा की गई स्थगित:- NCERT


प्रयागराज कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 13 जून को प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) स्टेज टू को स्थगित कर दिया है। प्रदेश में एनसीईआरटी की सहयोगी संस्था एससीईआरटी के तहत काम करने वाले संस्थान सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।


एनसीईआरटी की ओर से सूचना जारी करके कहा गया है कि दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थी एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर परीक्षा के बारे में जानकारी ले सकते हैं। एनसीईआरटी की ओर से कहा गया है कि देश में कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर एनटीएसई स्टेज टू परीक्षा की नई तिथि जारी
की जाएगी।

-एनसीईआरटी की ओर से स्टेज-1 परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को हुई थी। इस परीक्षा में 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। जो छात्र-छात्राएं किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में दसवीं में पढ़ रहे हैं, वह छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। स्टेज-1 परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राएं स्टेज टू की परीक्षा में शामिल होते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते स्टेज टू परीक्षा में देरी हुई। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को कक्षावार अलग अलग छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को हर महीने 1250 रूपये प्रदान किए जाएंगे। स्नातक एवं परास्नातक के लिए दो हजार रूपये हर महीने छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं