आनलाइन पढ़ाई में कुछ सीख रहे विद्यार्थी या नहीं अब इसकी होगी जांच और एनजीओ करेगी परिषदीय विद्यार्थियों का मूल्यांकन-Primary ka master news
आनलाइन पढ़ाई में कुछ सीख रहे विद्यार्थी या नहीं अब इसकी होगी जांच और एनजीओ करेगी परिषदीय विद्यार्थियों का मूल्यांकन-Primary ka master news
अलीगढ़ : कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से कितनी पढ़ाई कर रहे हैं, वे कुछ सीख भी रहे हैं या नहीं, इन सब बिंदुओं पर मूल्यांकन कनवेजीनियस नाम की एनजीओ को सौंपा गया है। संस्था वाट्सएप के जरिये छात्र-छात्राओं के साप्ताहिक टेस्ट भी कराएगी। टेस्ट में किसी 'विषय की तैयारी में खामी नजर आएगी तो उनको रेमेडियल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए संस्था काम करेगी। कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को राकेट लर्निंग के जरिये तैयारी कराई जाएगी। इसके तहत विद्यार्थियों को वाट्सएप ग्रुप के जरिये छोटे-छोटे अभ्यास भेजे जाएंगे। पूरे हफ्ते की पाठ्य सामग्री पर दो से तीन मिनट के वीडियो या एक्टिविटी करवाने के बाद बच्चों की प्रतिक्रिया ली जाएगी। सप्ताह के आखिरी दिनों में इन विद्यार्थियों के टेस्ट लिए जाएंगे। ये टेस्ट आनलाइन होंगे। अगर किसी विद्यार्थी को कहीं कोई दिक्कत आती है तो उसको उपचारात्मक सामग्री देकर तैयारी कराई जाएगी।
Post a Comment