Header Ads

TGT-PGT:-........ तो जिला विद्यालय निरीक्षक तय पैनल से मेरिट के अनुसार नए अभ्यर्थी का नाम व पता भेजेंगे

 TGT-PGT:-........ तो जिला विद्यालय निरीक्षक तय पैनल से मेरिट के अनुसार नए अभ्यर्थी का नाम व पता भेजेंगे

प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षक चयन के लिए सभी जिलों को विषयवार अभ्यर्थियों का पैनल भेजा गया है। इसमें चयन बोर्ड ने तय पदों से अधिक अभ्यर्थियों का चयन है। यदि किसी स्कूल में चयनित अभ्यर्थी किसी कारण से उपलब्ध नहीं होता है तो वहां के जिला विद्यालय निरीक्षक तय पैनल से मेरिट के अनुसार नए अभ्यर्थी का नाम व पता भेजेंगे। इसका प्रविधान नियमावली में किया गया है।


माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र पिछले कुछ महीनों में 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) का विषयवार चयन कर रहा है। अधिकांश पदों पर विषयवार अभ्यर्थी चयनित करके संबंधित कालेजों को भेजे जा चुके हैं। इसके बाद से पदों से अधिक अभ्यर्थियों को पैनल में भेजे जाने की मांग हो रही है। ऐसे में चयन बोर्ड के उप सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं