Header Ads

UPTET 2020 हेतु 11 मई से यूपीटीईटी के लिए आवेदन शुरू होने पर संशय, बढ़ेगा इंतजार

 UPTET 2020 हेतु 11 मई से यूपीटीईटी के लिए आवेदन शुरू होने पर संशय, बढ़ेगा इंतजार

प्रयागराज कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होने को लेकर सवाल खड़ा गया है। कोरोना संकट के चलते यूपीटीईटी 2020 में नहीं कराई जा सकी है। ऐसे में शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के लिए यूपीटीईटी का इंतजार बढ़ सकता है।


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मार्च में घोषणा हो गई थी कि 11 मई को यूपीटीईटी के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मई से एक जून के बीच प्रस्तावित है।

14 जुलाई से परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू होगी जबकि यूपीटीईटी 25 जुलाई को प्रस्तावित है। कोरोना संक्रमण के चलते सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, एनआईसी, बेसिक शिक्षा
विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकांश कार्यालयों में कर्मचारी, अधिकारी प्रभावित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं