Header Ads

03 शिक्षक भर्तियों की परीक्षा जुलाई व अगस्त में, कार्यक्रम जारी-primary ka master

 03 शिक्षक भर्तियों की परीक्षा जुलाई व अगस्त में, कार्यक्रम जारी-primary ka master

प्रयागराज : लंबे इंतजार के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने एडेड माध्यमिक कालेजों की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वर्ष 2016 व 2021 की तीनों अहम शिक्षक भर्तियों में कुल 15502 पद हैं और दावेदारों की तादाद करीब 13 लाख से अधिक है। चयन बोर्ड ने गुरुवार को लिखित परीक्षा की तारीखों पर मुहर लगा दी है लेकिन, इम्तिहान कितने बजे से और कितनी पालियों में होगा आदि सवालों के जवाब अभी अनुत्तरित हैं।


चयन बोर्ड प्रदेश के 4500 से अधिक अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों का चयन करता है। बोर्ड ने शीर्ष कोर्ट के निर्देश पर 15 मार्च 2021 को टीजीटी के 12603 और पीजीटी के 2595 पदों का विज्ञापन जारी किया था। 20 मई तक आनलाइन आवेदन लिए गए। इसमें करीब 12.5 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि बोर्ड ने निर्णय लिया है कि 2021 टीजीटी की सात व आठ अगस्त को और पीजीटी की लिखित परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी। चयन बोर्ड ने 12 जुलाई 2018 को वर्ष 2016 की टीजीटी भर्ती में जीव विज्ञान विषय को अमान्य करते हुए लिखित परीक्षा नहीं कराई थी। राजबहादुर सिंह व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके बोर्ड के निर्णय को चुनौती दी। 13 जनवरी 2020 को कोर्ट ने इस संबंध में फैसला सुनाया जिसमें पांच जून 2016 को विज्ञापित टीजीटी जीव विज्ञान विषय के विज्ञापन को मान्य कर दिया गया। कोर्ट ने आवेदन करने वालों की लिखित परीक्षा कराकर अभ्यर्थियों को चयनित करने का आदेश दिया था। अब बोर्ड ने टीजीटी 2016 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा 31 जुलाई 2021 को कराने का निर्णय लिया है। इस विषय में कुल पदों की संख्या 304 है और आवेदक 67 हजार से अधिक हैं।

तैयारियों में जुटा चयन बोर्ड : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी से जुट गया है। यही वजह है कि पहली बार तीन अहम भर्तियों की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम एक साथ जारी किया गया है। संबंधित खबरें 4।

’>>एडेड माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती

’>>टीजीटी 2016 के 304 पदों की लिखित परीक्षा 31 जुलाई को

कोई टिप्पणी नहीं