यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के मूल्यांकन का पैमाना हुआ तय
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के मूल्यांकन का पैमाना हुआ तय
लखनऊ। यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों का परिणाम जारी करने की तैयारियां कर ली है। परीक्षार्थियों के मूल्यांकन का पैमाना तय हो चुका है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। इस के साथ ही जुलाई के दूसरे सप्ताह में सभी परीक्षार्थियों को सफल घोषित कर दिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि परिणाम घोषित करने के लिए तैयारियां हो चुकी हैं, समीक्षा जारी है। उन्होंने बताया कि परिणाम जारी करने की संभावित तिथि भी तय कर ली गई है, अभी इस पर मंथन चल रहा है। परीक्षार्थियों को प्रमोट करने का पैमाना भी तय हो चुका है। वहीं अन्य अधिकारियों का कहना है कि यूपी सरकार बोर्ड परिणाम घोषित करने के लिए सीबीसीएसई की मार्किक स्किम या मूल्यांकन फॉर्मूले का इंतजार नहीं किया जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि 10वीं का परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह में घोषित होगा जबकि 12 के परिणाम जुलाई के आखिरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं।
Post a Comment