Header Ads

प्रदेश के 10 विभागों में 130 पदों पर भर्ती शुरू

 प्रदेश के 10 विभागों में 130 पदों पर भर्ती शुरू

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एक सप्ताह बाद फिर नई सीधी भर्ती निकालकर प्रतियोगियों को बड़ी सौगात दी है। आयोग ने शासन के अधीन 10 विभागों में अलग-अलग कुल 130 पदों की भर्ती निकाली है।

आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुक्रवार को ही शुरू हो गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख एक जुलाई है, जबकि आनलाइन आवेदन पांच जुलाई तक लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों से सिर्फ आनलाइन आवेदन मांगा गया है। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आयोग ने इसके पहले 27 मई को चिकित्सा विभाग में विशेषज्ञों के 3,620 पदों की भर्ती निकाली थी।


यूपीपीएससी ने सीधी भर्ती के तहत अलग-अलग पद के लिए आवेदन मांगा है। आयोग की वेबसाइट पर उसका विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उसमें योग्यता, आयुसीमा, वेतनमान सहित समस्त जानकारी दी गई है। भर्ती में सिर्फ उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। अभ्यर्थी यदि कोई सूचना छिपाता है और जांच में उसकी सच्चाई सामने आयी तो संबंधित अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही आगामी परीक्षाओं व चयन से उसे डिबार करने की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं