Header Ads

हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं पूरी हुई 12460 शिक्षक भर्ती, अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

 हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं पूरी हुई 12460 शिक्षक भर्ती, अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

2016 में निकली 12460 की शिक्षक भर्ती आज तक लंबित है। 12460 पद में से करीब 6000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी पहले मिल चुका है। भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगने के कारण भर्ती की प्रक्रिया रुक गई थी जिस पर हाईकोर्ट लखनऊ से भर्ती पूर्ण कराने का आदेश भी दिया जा चुका है। जिसे सरकार द्वारा अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है । बीटीसी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी है।





उन्होंने अपील की है सरकार नियमावली और भर्ती प्रक्रिया के मुताबिक 51 जनपद जिला वरीयता के बच्चों के साथ न्याय करते हुए भर्ती को पूरा करें । बीटीसी अभ्यर्थियों ने योगी सरकार से मांग उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को अविलम्ब शुरु किया जाए।


ई-मेल भेजने वाले अभ्यर्थियों में संजय कुमार तिवारी, अर्पित श्रीवास्तव, नीरज पाठक, योगेंद्र तिवारी, संजय पाल सहित करीब 3000 बीटीसी अभ्यर्थी शामिल हैं। प्रक्रिया शुरू न होने पर अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं