12वीं की परीक्षा पर सरकार दो दिन में लेगी फैसला
12वीं की परीक्षा पर सरकार दो दिन में लेगी फैसला
नई दिल्ली : सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के बारे में सरकार दो दिन में फैसला ले लेगी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक टालते हुए कहा कि अगर वह पिछले वर्ष की नीति से इतर कोई फैसला लेती है तो कारण बताना होगा। जाहिर है कि अगर परीक्षा कराने का निर्णय होता है तो उसका कारण बताना होगा।
वकील ममता शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कोरोना महामारी को आधार बनाते हुए सीबीएसई और आइसीएसई की 12वीं की परीक्षाएं निरस्त करने की मांग की है। कहा है कि 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तय समयसीमा में एक वस्तुनिष्ठ प्रणाली तैयार की जाए। छात्रों के पूर्व ग्रेड के आधार पर 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाए। सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार दो दिन में परीक्षा के बारे में अंतिम फैसला कर लेगी।
Post a Comment